
नोटबंदी के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी की बिहार के पटना में हुई रैली को राज्य सरकार का कोई समर्थन नहीं मिला .
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी फैंसले के खिलाफ हुई रैली में प्रदेश के मुख्य पॉलिटिकल चेहरे मंच तक पहुँचने से बचते नज़र आए . इतना ही नहीं यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी रैली में नही पधारे . ऐसा माना जा रहा है कि ममता के साथ रैली करने पर कोई पॉलिटिकल लाइन तय नही होने की वजह से उन्होंने मंच शेयर करने से परहेज किया .
समर्थन न मिलने से बौखलाई ममता ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गद्दार कह दिया . इसी बोखलाहट में तृणमूल की अध्यक्ष ने यहाँ तक कह दिया कि जो लोग इस बार उसके साथ नहीं खड़े हुए वे धोखेबाज हैं . जनता उन्हें माफ नहीं करेगी .
बिहार सरकार में नीतीश कुमार के सहयोगी लालू यादव भी रैली से किनारा बनाए रहे . जबकि ममता ने सोशल मीडिया पर लालू की पत्नी राबड़ी देवी से खास मुलाकात की फ़ोटो शेयर की बावजूद इसके न तो लालू और न ही बिहार सरकार में मंत्री बने उनके दोनों बेटे मंच तक आए . लालू ने भी मोदी के फैंसले पर कोई टिप्पणी नहीं की बस आम लोगो की परेशानी पर ही बोले
वैसे नितीश कुमार के तेवरों को देखकर बाद में लालू ने कह दिया की वो नोटबंदी के फैसले के तो साथ ही है
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: