loading...

सोनम से सलमान की Ex तक, ये सेलेब्स झेल चुके मोलेस्टेशन और रेप का दर्द...


अनिल कपूर की बेटी एक्ट्रेस सोनम कपूर ने फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद के शो में खुलासा किया है कि बचपन में उनका मोलेस्टेशन हुआ था। वैसे, सोनम से पहले भी कई एक्टर-एक्ट्रेसेस अपने साथ हुए मोलेस्टेशन या सेक्शुअल अब्युनिंग की घटना का खुलासा कर चुके हैं। डालते हैं ऐसे ही सेलेब्स पर एक नजर। नौकर ने किया सलमान की Ex-गर्लफ्रेंड यौन शोषण… बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की गर्लफ्रेंड रह चुकीं पूर्व एक्ट्रेस सोमी अली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका यौन शोषण हुआ है। सोमी ने बताया था कि घर के एक नौकर ने उनका यौन शोषण किया था, जब वे महज पांच साल की थीं।2

कल्कि कोचलिन ने लंबे समय तक यौन शोषण को सहा

महिला अधिकारों के लिए खुल कर बोलने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने भी अपने बचपन में हुए यौन शोषण के बारे में बताया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे अपनी कहानी सुना कर सुर्खियां नहीं बटोरना चाहती थीं। लेकिन ये उनके जीवन की सच्चाई है और उन्होंने इसे लंबे वक्त तक भोगा है।kalki-koechlin-giving-good-pose
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: