प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली से नव वर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। शुक्रवार को भी पीएम मोदी देशवासियों से रूबरू हुए थे। इस मौके पर उन्होंने डिजिटल लेन-देन के लिए 'भीम ऐप' लॉन्च किया था। इस ऐप के जरिए केवल अंगूठा लगाने से खरीददारी या कोई भी डिजिटल लेन-देन किया जा सकेगा।
पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
# भारत ने जो करके दिखाया है, विश्व में ऐसा कोई उदाहरण नहीं है।
# नव वर्ष में बैंकिंग व्यवस्था को सामान्य करने के लिए कहा गया है। खासकर गांवों में हालात सामन्य किए जाएं।+
# आपने मुझे अपना मानकर बातें कही हैं। भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लड़ाई में आप एक कदम भी पीछे नहीं हटना चाहते हैं।
# यह पहली बार है जब जनता और सरकार ने मिलकर लड़ाई लड़ी।
# जब अच्छाई के लिए आंदोलन होते हैं तो जनता आमने-सामने होते हैं।
# भारत के उज्जवल भविष्य के लिए देशवासियों ने कष्ट झेला है।
# सन 62 की लड़ाई हो, 71 की लड़ाई हो, करगिल युद्ध हो, हमने हालातों पर विजय पाई है।
# दीवाली के बाद देश के नागरिक कष्ट झेलते हुए बुराईयों को पराजित करने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
# कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी, इस बात देषवाशियों ने जी कर दिखाया है।
8 नवंबर के बाद की घटनाएं हमें पुर्नविचार के लिए मजबूर करती है। सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों ने कष्ट झेलकर यह सिद्ध कर दिया है कि सच्चाई और ईमानदारी हमें कितनी अच्छी लगती है।
loading...
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: