दुनिया के सबसे खूंखार माने जाने वाले आतंकी संगठन या यूँ कहिये आतंकवाद का चेहरा बन चुके ISIS से जहाँ एक तरफ पूरी दुनिया खौफ खाती है, वहीँ दूसरी तरफ वो ही आतंकवादी संगठन एक महिला से डरता है| जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना ISIS जैसा आतंकी संगठन भी किसी से खौफ खाता है| अब आप भी जानना चाह रहे होंगे इस औरत के बारे में, तो चलिए हम आपको बताते हैं आखिर कौन है वो औरत|
कौन है ISIS को भी डरा कर रखने वाली यह औरत
ISIS के मन में अपना खौफ पैदा करवाने वाली इस महिला का नाम जोआना पलानी है| जाहिर सी बात है ISIS जैसा संगठन भी अगर इस महिला से खौफ खा रहा है तो इसकी कोई ख़ास वजह भी होगी| ईरान के कुर्दिस्तान का रहने वाली जोआना पहले गल्फ वॉर के दौरान इराक के रमादी में पैदा हुईं थी| 2014 में आईएसआईएस के खिलाफ कुर्दिश रेवोल्यूशन ज्वाइन करने के लिए जोआना ने पढ़ाई छोड़ दी। पलानी सीरिया में कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट (YPG) और इराक में पेशमर्गा फोर्स के साथ आईएसआईएस के खिलाफ लड़ चुकी हैं। जोआना चाहती हैं कि लोगों को पता लगे कि वाईपीजी एक आतंकी ऑर्गनाइजेशन नहीं है।
0 comments: