कामसूत्रा, ये एक ऐसा विषय है जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है, लेकिन बात कोई किसी से नहीं करता। हमारे देश में लिखी गई इस किताब को हम ने नकार दिया है, लेकिन विदेशों में इसे ज्ञान की किताब का दर्जा हासिल है।
कामसूत्रा में सम्बंध की कुछ पोजिशन्स के बारे में लिखा है, जिससे निजी लाईफ़ की बोरियत दूर की जा सकती है। इन्हीं सम्बंध पोजिशन्स को फ्रांस की डिज़ाईनर Malika Favre ने अंग्रेज़ी के एल्फ़ाबेट्स की तरह दिखाने की कोशिश की और जो रिज़ल्ट सामने आया उससे पता चला कि सम्बंध की ABCD क्या होती है।
तो चलिए आपको भी तस्वीरों के ज़रिए सिखाते हैं सम्बंध की ABCD....
A
B
C
D
E
F
G
H
I
J
K
L
M
N
O
P
Q
R
S
T
U
V
W
X
Y
Z
इन लड़कियो का विडियो देख हर कोई दंग रह जायेगा
विडियो एकांत मे देखै।
तो अगली बार जब आप ABCD पढ़ें तो इसे अपनी निजी ज़िंदगी में इस्तेमाल कर के भी देखें। हम दावा तो नहीं करते लेकिन विश्वास ज़रूर रखते हैं कि इससे आपका सम्बंध ज्ञान ज़रूर बढ़ जाएगा
0 comments: