loading...

शमी की पत्नी के बाद कट्टरपंथियों के निशाने पर सानिया मिर्जा कहा ...


धार्मिक आधार पर सेलीब्रिटी खिलाडिय़ों को निशाने पर लेने का शायद सोशल मीडिया पर ट्रेंड ही बनता जा रहा है . बता दें कि सबसे पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को उनकी पत्नी की बिना बाजू वाली ड्रेस के लिए धार्मिक ताने मारे गए . उसके बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को भी सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार होना पड़ा था . इसी कड़ी में ताजा नाम टेनिस की ग्लैमर गर्ल सानिया मिर्जा का जुड़ गया है .










दरअसल सानिया ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की जिसमे उन्होंने भारतीय ड्रेस पहनी हुई थी . लेकिन कुछ कट्टरपंथी लोग उनकी इस ड्रेस पर टिप्पणी कर रहे हैं . बता दें कि कई लोगों ने उन्हें बुर्का पहनने तक को कह दिया था . हैरानी वाली बात तो यह है कि अपने करियर की शुरुआत में भी सानिया को यह सब सुनना पड़ा था और वह टेनिस की छोटी ड्रेस को लेकर भी तानों और फतवों का सामना कर चुकी है .





सानिया को इस बार लहंगा-चोली जैसी परंपरागत भारतीय ड्रेस पहनने पर धार्मिक परंपराओं का पालन नहीं करने के लिए ताने मारे जा रहे हैं लेकिन इस पर विरोध करते हुए कुछ लोगों ने सानिया का साथ भी दिया है परन्तु इन कट्टरपंथियों को तो हरएक चीज में कोई ना कोई गलती दिख ही जाती है . इनके हिसाब से हरएक मुस्लिम लडकी को केवल बुर्का ही पहनना चाहिए .
loading...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: