गोल्ड हर महिला की पहली पसंद होती है। ज्वैलरी के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट के लिए ये बेस्ट ऑप्शन होता है। लेकिन दिक्कत तब आती है जब हमें ये पता चलता है कि सोना या तो मिलावटी है या फिर नकली। असली सोने की पहचान आम लोग नहीं कर पाते हैं।
हालांकि, इसे पहचानने की भी कुछ ट्रिक्स होती है। आप चाहें तो इन्हें घर पर भी आजमा सकते हैं। न बहुत समय खर्च होगा न पैसे और सेकंड्स में पता चल जाएगा कि कौन-सा सोना खरा है और किसमें मिलावट है।
22 K vs 18 K
कई बार हमे लोग २२ K सोना बोलकर १८ K गोल्ड दे देते है! इस की जाँच आप बहुत आसान तरीके से कर सकते है! १८ K सोना सखत होता है जबकि २२ या २४ K सोना एक दम सॉफ्ट होता है! अगर आप २२ या २४ K सोने की रिंग या गहने को ज़ोर्से दबाएँगेतो वो तोड़ा मूड जाएगा लेकिन १८ K मे ऐसा नही होगा!
0 comments: