loading...

TMC के 10-12 गुंडे ट्रेन रोक रहे हैं, मोटी तोंद वाले पुलिसवाले खड़े खड़े देख रहे हैं, नो एक्शन?

tmc-goons-stop-new-delhi-dibrugarh-rajdhani-express-kooch-behar

Cooch Behar, 7 January: ऐसा लगता है कि बंगाल में कानून व्यवस्था और पुलिस प्रशासन नाम की चीज नहीं है, आज TMC के गुंडों ने अपने सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के विरोध में नयी दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाले राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को ही रोक लिया, पुलिस वालों ने कोई एक्शन नहीं लिया, एक्शन कैसे लेते, उनकी तोंद ही इतनी मोटी थी कि उनका चार कदम चलना मुश्किल है, ऐसे में वे गुंडों का मुकाबला कैसे कर पायेंगे। 

ट्रैन रोकने वाले केवल 10-12 लोग ही थे, अगर पुलिसवाले चाहते तो उनकी हड्डियां तोड़ देते लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया, वे खड़े खड़े देखते रहे, गुंडों ने ट्रेन  रोक दी, यात्रियों को परेशान कर लिया और रेलवे का लाखों रुपये का नुकसान कर दिया। 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: