नई दिल्ली। आज आप को एक ऐसी खबर बताते है जिस को पढ़ कर आप के होश उड़ जायेगे वैसे तोआमतौर पर स्कूल से आने के बाद हर बच्चा टीवी पर कार्टून देखता है, खेलने चला जाता है या फिर अपना होमवर्क करने में बिजी हो जाता है पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक ऐसा भी बच्चा है जिसकी आदतें आम बच्चों से जुदा हैं
आप को ये भी बता दे की लखनऊ का रहने वाला 11 साल का आनंद कृष्ण मिश्रा वह बच्चा हैऔर जो स्कूल के बाद खेलने या कार्टून देखने की बजाय दूसरे बच्चों को पढ़ाना पसंद करता है और तो और आनंद एक स्कूल चलाता है, जिसमें 100 से भी ज्यादा बच्चे पढ़ने आते हैं और आनंद हर शाम अपने गांव के पास एक बाल चौपाल लगाता है और बच्चों को पढ़ाता है
एक बात और बता दे की आनंद के पास पढ़ने आने वाले बच्चे उन्हें 'छोटा मास्टर जी' कहकर बुलाते हैं वैसे तो बाल चौपाल की कक्षा में हर रोज किताबों से पाठ पढ़ाने के साथ-साथ बच्चों को नैतिकता का शिक्षा भी सिखाई जाती है और आनंद अपनी क्लास की शुरुआत 'हम होंगे कामयाब' गीत के साथ करता है और क्लास के आखिर में राष्ट्रीय गान गाया जाता है
अपनी इस सेवा के लिए 7वीं कक्षा के आनंद को 'सत्यपथ बाल रत्न अवार्ड' और 'सेवा रत्न अवार्ड' से नवाजा जा चुका है
0 comments: