जालंधर. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गयी नोटबंदी की स्कीम का समर्थन करते हुए चुपचाप ATM की लाईन में घंटों खड़ा रहने वाला युवक राघव शर्मा अपना सब्र उस समय खो बैठा, जब उसे एक विवाह कार्यक्रम में तंदूरी रोटी के लिए 5 मिनट के लिये खड़ा रहना पड़ गया।
बताया जा रहा है कि राघव अपने मित्र के पड़ोसी की बेटी की शादी में पहुँचा था, जहां उसने सबसे पहला वार सीधा पाव-भाजी के स्टॉल पर किया। वहाँ से वह पानी-पूरी और पापड़ी-चाट के स्टॉल की तलाश में निकला। दोनो जगह उसे ज़्यादा भीड़ नही मिली और वहाँ पर उसने शगन में देने वाले पैसे की भी आसानी से भरपाई कर ली। लेकिन उसके बाद जो हुआ उससे पूरे कार्यक्रम का मज़ा खराब हो गया।
0 comments: