
भारत में परम्पराओ की कही भी कमी नहीं है। कही-कही पर अजीब परम्पराए भी देखने को मिलती है। ऐसी ही एक परंपरा हिमाचल प्रदेश की। देश के इस हिस्से में ऐसी ही एक परंपरा सदियों से चली आ रही है। यहां पति-पत्नी एक दूसरे से बात नहीं कर सकते हैं। साथ ही 5 दिनों तक पत्नी न्यूड रहती हैं।
हिमाचल के इस गांव में प्रत्येक शादीशुदा जोड़ा 5 दिनों तक आपस में हंसी-मजाक नहीं करते। साथ ही पत्नी न्यूड रहती हैं। इतना ही नहीं इन पांच दिनों में सख्त नियमों का पालन किया जाता है। सावन के माह के इन पांच दिनों में पति पत्नी को एक दूसरे से दूर रहना होता है और इसे तबाही की वजह से जोड़कर देखा जाता है। इन पांच दिनों तक महिलाएं कपड़े नहीं पहनती। बल्कि इन्हें ऊन से बने पट्टू ही ओढने पड़ते हैं। वहीं पुरुष शराब सेवन भी नहीं करते।
माना जाता है कि देवता के इस गांव में पांव रखने के बाद से ही इस देव परंपरा की शुरूआत हो गई। कहा जाता है कि सावन के इन पांच खास दिनों में पति पत्नी ने आपस में मजाक किया तो देवता बुरा मान जाएंगे और गांव पर तबाही आ जाएगी। जिसके लिए वहां पर रहने वाले सभी लोग इस परंपरा को मानते हैं।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: