
नई दिल्ली: करोड़ों दिलों की धड़कन होने के लिए क्या चाहिए? जानदार व्यक्तित्व, शानदार अप्रोच, कलाकारी के गुण और मारक अदाएं? लेकिन बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपनी जमीन से जुड़ी और विनम्र अप्रोच के चलते ट्विटर पर सराहे जा रहे हैं. दरअसल, मामला यह है कि कई साल पहले शाहरुख खान से मलेशिया में मिले इंग्लैंड के शख्स ने पिछले दिनों ट्वीट्स के माध्यम से बताया कि कैसे शाहरुख के बर्ताव ने उनकी जिन्दगी बदल कर रख दी. इस पर शाहरुख ने भी जवाब दिया और उस शख्स से पूछा कि क्या वह अब भी लंदन में रह रहा है. शाहरुख ने कहा कि वह अगली बार जब लंदन जाएंगे तब उससे मिलने की कोशिश करेंगे.
शाहिद कमाल अहमद ब्रिटेन में रह रहे वीडियो गेम डेवेलपर हैं. उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट करके कहा- छह साल पहले शाहरुख खान ने लंकावी में मुझे डिनर करवाया. हम एक गेम पर काम कर रहे थे. वह एकदम जेंटलमेन हैं. और न सिर्फ हमने डिनर साथ किया, उसके बाद उन्होंने मुझे होटल से साथ खरीदकर लाए क्यूबाई सिगार भी पिलाया. ( वह वहां डॉन 2 की शूटिंग कर रहे थे) मैं उस वक्त तक करियर में खास कुछ हासिल नहीं कर पाया था. लेकिन उन्होंने दिखाया कि कैसे भले लड़के भी जीत सकते हैं. (काम को लेकर उनके नैतिक पैमानों ने मेरे जीवन को बदल कर रख दिया). उन्हें देखकर पता चला कि कोई सफल और एक्स्ट्राऑर्डिनरी आदमी भी कितना विनीत और सभ्य हो सकता है. भले लड़के हर बार हारें ही, यह जरूरी नहीं है.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: