
मुंबई: वीरेंद्र सहवाग अपने साथी क्रिकेटरों को इस अदा में जन्मदिन की बधाई देते हैं कि हर किसी को उनका इंतजार रहता है. हां, बीच में गुरमेहर को लेकर एक ट्वीट की वजह से विवादों में पड़ गए थे लेकिन उस पर सफाई देने के बाद एक बार फिर वह अपने फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. इस बार उन्होंने पार्थिव पटेल को जन्मदिन की बधाई दी है. एक ट्वीट में पटेल को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने लिखा - हैप्पी बर्थडे प्यारे निक्के उर्फ छोटा चेतन. उम्मीद है कि तुम इतने नन्हे मुन्ने रहो कि जिंदगी भर अंडर 19 खेलते रहो. इस ट्वीट के साथ सहवाग ने एक छोटे बच्चे की तस्वीर लगाई है. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि यह पार्थिव की तस्वीर है या नहीं.
0 comments: