प्लस साइज मॉडल एश्ले ग्राहम के बोल्ड फोटोशूट की कुछ फोटोज सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रही हैं। उन्होंने हाल ही में 'Elle Canada' मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है। मैगजीन का ये इश्यू अक्टूबर मंथ के लिए हैं। एश्ले ने शूट की कुछ फोटोज को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। शूट में दिखा डिफरेंट लुक...
ये पहली बार नहीं है कि एश्ले ने किसी मैगजीन के लिए बोल्ड फोटोशूट करवाया है। वे कई मैगजीन्स की कवर गर्ल भी बन चुकी हैं। 'Elle Canada' मैगजीन के लिए उन्होंने अलग-अलग एंगल से फोटोशूट करवाया है। ज्यादातर फोटोज में वे स्विमवियर में ही नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैड एंड व्हाइट आउटफिट्स भी पहने हैं फोटोज क्लिक किए हैं मशहूर फोटोग्राफर Max Abadian ने।
0 comments: