लंदन। आपने अक्सर देखा होगा कि पानी में ज्यादा देर तक रहने की वजह से आपकी उंगलियों के पोरों पर मौजूद चमड़ी मोदी और झुर्रिदार हो जाती है। आपको इसे लेकर कई तरह के कारण बताए गए होंगे लेकिन अब वैज्ञानिकों ने इसके पीछे का असली कारण खोज निकाला है जिसे जानकर आपभी हैरान रह जाएंगे।
यह अक्सर माना जाता है कि उंगलियों की चमड़ी पानी सोखने की वजह से ऐसी हो जाती है लेकिन वैज्ञानिकों का दावा है कि यह उंगलियों के नीचे मौजूद रक्त वाहिकाओं के सिकुड़ने की वजह से होता है। एक यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने स्टडी करते हुए वॉलेंटियर्स को कहा कि सूखी और गीली चीजें पकड़ने के लिए कहा जिसमें अलग-अलग आकार की मार्बल्स भी थीं। वॉलेंटियर्स को यह चीजें पहले तो सूखे हाथों से उठानी थी और बाद में अपनी उंगलियों को आधे घंटे पानी में रखकर इन चीजों को उठना था।
वॉलेंटियर्स उंगलियों को पानी में भिगोने के बाद बड़ी असानी से चीजें उठा पा रहे थे बजाय सूखे हाथों के। स्टडी के को-ऑथर और बायोलॉजिस्ट टॉम स्मल्डर ने स्टडी के बाद कहा है कि हमारे पूर्वजों को इस तरह की झुर्रियों पाली उंगली से गीली और नम जगहों पर मौजूद खाने की चीजें लेने में मदद मिलती होगी। स्टडी के अनुसार उंगलियों की यह झुर्रियां किसी चीज को पकड़ने की क्षमता बढ़ाती है जैसे गीली जगह पर टायर की ग्रिप मदद करती है।
0 comments: