बड़ा अजीबो-गरीब हादसा हुआ है। हादसा 37 साल के सेल्वामुरुगम के साथ हुआ, लेकिन मौत 75 साल की सारदा की हो गई। दरअसल सेल्वामुरुगम खुदकुशी के इरादे से तीन मंजिला इमारत से कूद गया। घटना में वो तो बच गया, लेकिन नीचे चारपाई पर सो रही सारदा की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पत्नी के साथ अनबन के बाद सेल्वामुरुगम ने खूब शराब पी और घरवालों को खुदकुशी की धमकी देकर घर से निकल गया। घर वालों ने उसकी धमकी पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन सेल्वामुरुगम 30 फीट ऊंची बिल्डिंग पर चढ़ गया। पेशे से ऑटोचालक शख्स ने छत से छलांग लगा दी और सीधा नीचे सो रही सारदा पर जाकर गिरा, जिससे महिला की मौत हो गई।
पुलिस की माने तो सेल्वामुरुगम ने जब छलांग लगाई तो उसने नीचे सो रही महिला को नहीं देखा होगा। फिलहाल सेल्वामुरुगम अस्पताल में भर्ती है, उसके सिर में चोट आई है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
0 comments: