loading...

जानिए कही आप भी ना कर बैठे ऐसे लड़को से प्यार....


नई दिल्ली। आपने अपने आसपास ऐसे कई मर्द देखे होंगे जिनकी पर्सनैलिटी इतनी चार्मिंग होती है कि उनसे दोस्ती करने और उन्हें डेट करने के लिए लड़कियों की लाइन लगी रहती है। लेकिन इसके ठीक उलट कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिनसे दोस्ती करना तो दूर आप उनके आसपास भी जाना पसंद नहीं करेंगी।

1. एक पल में वह इंसान बेहद केयरिंग और लविंग है लेकिन दूसरे ही पल वह आपको इस तरह से छोड़कर चला जाता है मानो उसे आपकी कोई परवाह ही नहीं। इस तरह के मर्दों के व्यवहार को हम मूड स्विंग नहीं कह सकते क्योंकि हर इंसान का मूड हर वक्त एक जैसा नहीं होता।

2. आप इस शख्स के साथ किसी रेस्तरां में जाती हैं। वह आपको मेन्यू तो देखने देगा लेकिन खाना वही ऑर्डर करेगा जो उसे पसंद होगा। ऐसा इंसान बेहद स्वार्थी होता है। अगर आप ऐसे इंसान के साथ रहीं तो आप हमेशा ही नाखुश रहेंगी।

3. इस तरह के लोग कभी बड़े होना नहीं चाहते। ऐसे लोग अपने बचपन के दिनों से बाहर ही नहीं आना चाहते और इन्हें हमेशा किसी और की जरूरत होती है अपने सारे कामों के लिए। फिर चाहे उनके कपड़े सिलेक्ट करना हो, खाना बनाना हो, अपने हाथों से खाना खिलाना हो।

4. ऐसा इंसान दुनिया की हर औरत के साथ फ्लर्ट करने को तैयार रहता है। फिर चाहे वह उसके ऑफिस की रिसेप्शनिस्ट हो, होटल की वेटरिस, कूड़ा हटाने के लिए आने वाली औरत, सुपरमार्केट में दिखी अनजान महिला या फिर आपकी बेस्ट फ्रेंड। इस तरह के मर्द से निश्चित तौर पर दूरी बनाकर रखें जिसके दिमाग में हर वक्त सिर्फ सेक्स घूमता रहता हो।


5. कोई इंसान हर वक्त अगर आपके साथ ही चिपका रहना चाहे तो आपको कैसे लगेगा। वह आपको आपकी पर्सनल स्पेस ना दे, एक पल के लिए भी आपको अकेला ना छोड़े, इस तरह के शख्स को भी दूर रहना ही ठीक है। इस तरह के व्यक्ति हर वक्त असुरक्षा के भाव में रहते हैं।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: