loading...

स्टूडेंट को हो गया टीचर से "प्यार", कुछ दिन बाद हो गयी फरार,...


नई दिल्ली।  यूपी के बरेली से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके चक्कर में पुलिस भी उलझकर रह गई। यहां पर एक 22 साल की टीचर और स्कूल मालिक की बेटी अपने 14 साल के छात्र के साथ फरार बताई जा रही है। दोनों परिवार एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस इसे लेकर उलझन में दिख रही 

स्टूडेंट के पिता रामवीर ने कहा, 'मेरा बेटा घर से कैश और जूलरी लेकर टीचर के संग भागा है। टीचर का कैरक्टर अच्छा नहीं है। उसने मेरे बेटे को इस अपराध के लिए बहलाया-फुसलाया।' एक प्राइवेट फर्म में काम करने वाले रामवीर ने कहा, 'मैं बेटे की तलाश में यहां-वहां भाग रहा हूं। उसकी उम्र बहुत कम है। अभी ऐसा कदम उठाने की उसमें हिम्मत नहीं हो सकती है।' रामवीर ने कहा कि वह सोमवार को शिकायत दर्ज कराएंगे।

इस बीच टीचर के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि लड़के के परिवार वालों ने इस पूरी घटना को रचा है। उन्होंने रंजिशन साजिश करने की बात कही है।

एसपी (रूरल) यमुना प्रसाद ने कहा, 'यह बहुत अजीब केस है। टीचर के परिवार ने लड़के पर अपहरण का आरोप लगाया है। हमने लड़के के खिलाफ केस दर्ज किया है। पहली नजर में ऐसा लगता नहीं है। यह संभव है कि दोनों किसी रिश्ते में थे और साथ भागे।

loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments:

Shares
FacebookXWhatsAppSumoMe