नई दिल्ली। नाइजिरिया के एक क्लब ओनर माइक इजे लड़कियों को कुत्तों की तरह घुमाने को लेकर विवादों में घिर गए हैं। माइक लड़कियों के गले में पट्टे बांधकर उन्हें पब्लिक में घुमाते है। जिसके लिए हाल ही में उन्हें अरेस्ट कर लिया गया।
माइक की गिनती अफ्रीका के रईसों में की जाती है। करीब एक साल से माइक इसी तरह लड़कियों को घुमाते है। उनकी ऐसी पहली अपीरिएंस पिछले साल तब सामने आई, जब वो एक वेडिंग सेरेमनी में पहुंचे थे।
हालांकि, इस इवेंट की फोटोज ने लोगों का ध्यान ज्यादा नहीं खींचा और माइक का ये सिलसिला जारी रहा। इसके बाद माइक हर इवेंट में ऐसे ही नजर आने लगे और उनकी इन फोटोज ने इंटरनेट पर हलचल पैदा कर दी। इसके बाद वो पांच पुलिस अफसरों के सामने भी दो लड़कियों को ऐसे ही कुत्ते की तरह घुमाते देखे गए। इसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी फोटोज सामने आने पर हड़कंप मच गया और इसका विरोध शुरू हुआ।
कई युजर्स ने इसका विरोध किया व अपनी नाराजगी जताई। सरकार के प्रतिनिधि ने कहा कि स्टेट गर्वंमेंट महिलाओं, बच्चों व कमजोर लोगों की सुरक्षा के प्रतिबद्ध है। इसका पालन ना करने वाले को कड़ी सजा का प्रवधान है।
इसके साथ ही बीते हफ्ते के बुधवार को माइक को अरेस्ट कर लिया गया था। हालांकि, माइक को जल्द एक ऑफिशियल स्टेटमेंट साइन कराने के छोड़ दिया गया, जिसमें लिखा था कि आगे वो कभी ये गलती नहीं दोहराएंगे।
बता दें सोशल मीडिया पर इसका काफी विरोध भी किया गया। मर्सी ओकाम नाम के एक यूजर ने लिखा, ''लड़कियों को असल में सशक्त बनाने की जरूरत है। उनकी अहमियत कुत्तों की तरह उन्हें घुमाने से कहीं ज्यादा है।''
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: