loading...

परिणीति को दिया धोखा शॉर्ट स्कर्ट ने बैठते ही हो गया फैशन ब्लंडर....



मुम्बई ! बॉलीवुड में अपने दम पर मुकाम हासिल करने वाली परणीति चोपड़ा लंबे समय बाद चर्चा में आईं हैं। पिछले दिनों एक मोबाइल कंपनी ने अपना नया प्रोडक्ट लॉन्चिंग के लिए परिणी‌ति को बुलाया गया। यहां जो उनके साथ हुआ उसके कारण सबके सामने शर्मिन्दगी का सामना करना पड़ा 


दरअसल, परिणीति ने इस ईवेंट में Zara की व्हाइट शर्ट के साथ H&M की शॉर्ट स्कर्ट पहनी हुई थी। परिणीति इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन‌ इस ड्रेस की वजह से उन्हें काफी परेशान किया। उनकी शॉर्ट स्कर्ट इतनी छोटी थी कि बैठने पर सब कुछ दिख रहा था।


इससे वो काफी असहज हो गईं। वो बैठे-बैठे सिर्फ अपनी स्कर्ट ही एडजस्ट करती रहीं। इस फैशन ब्लंडर के चलते वो ज्यादा देर ईवेंट में रुक भी नहीं पाईं। बता दें कि परिणीति जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' में नजर आएंगी।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: