loading...

इन ओरतों ने कहा की पेट की आग बुझाने के लिए देह की कुर्बानी एक मजबूरी ही तो है...

नई दिल्ली। कांडपारा, बांग्लादेश का सबसे पुराना और दूसरा बड़ा रेड लाइट एरिया है। इन तंग गलियों में न जानें कितनी हजार औरतें देह के दलदल में बुरी तरह धंसी हैं...वजह पेट की आग।

पेट की आग बुझाने के लिए देह की कुर्बानी एक मजबूरी ही तो है...

यहां देह के दलदल में फंसी निरीह औरत महज एक मशीन है। कभी-कभी तो एक साथ दो-दो ग्राहक संभालने पड़ते हैं।
  
ये महिलाएं ग्राहकों की देह की भूख ही नहीं मिटाती, बल्कि उनके नाजायज बच्चे भी पैदा करती हैं।

  
मन हो न हो लेकिन रोजी रोटी के लिए देह से खिलवाड़ कहीं भी कभी भी...देह मानों रबर का खिलौना बन गई है...

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: