मुंबईः जब-जब किसी फिल्म में किसी बोल्ड सीन या हीरोइन के अतंरंग दृश्यों को लेकर हो-हल्ला होता है, तो कहा जाता है ये कहानी की मांग है। लेकिन कई हीरोइनों ने मैगजीन कवर के लिए भी कपड़े उतारने कबूल किए। जी हां आज हम आपको एेसी ही कई हीरोइनों को बारें में बताएंगे जिन्होंने मैगजीन कवर के लिए भी कपड़े उतारे।
ईशा गुप्ता - ईशा ने किंगफिशर के कैलेंडर के लिए फोटोशूट में सिर्फ बिकनी पहनी थी, ऊपर कुछ भी नहीं।
बिपासा बासु- कुछ वक्त पहले करन सिंह से शादी रचाने वाली बिपासा बासु भी मैग्जीन के कवर पर अपने शरीर के ऊपरी भाग को हाथों से छुपाती दिख चुकी हैं।
नर्गिस - हाउसफुल-3 की हीरोइन नर्गिस ने फोटोशूट में बालों को ही कपड़ों की तरह इस्तेमाल किया।
काजल अग्रवाल - साउथ और बॉलीवुड दोनों में नाम कमाने वाली काजल अग्रवाल का ये अंदाज भी देखिए।
ममता कुलकर्णी- 90 के दशक में धूम मचाने वाली ममता कुलकर्णी ने उस वक्त शर्ट उतारकर हंगामा बरपा दिया था।
इन सब के साथ-साथ दीपिका, श्रेया सरन, अमीषा पटेल , और मनीषा लांबा फोटोशूट के दौरान कपड़े उतार चुकी हैं।





Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: