loading...

डेटिंग में याद रखें गर्लफ्रेंड की ये इच्छायें...


हाल ही में डेटिंग से संबंधित एक सर्वे सामने आया है। डेटिंग ऐप द्वारा कराए गए इस सर्वे में दावा किया गया है कि पुरष चाहते हैं कि महिलाएं रिश्‍ते की शुरुआत करने की पहल करें। डेटिंग ऐप 'ट्रूली मैडली' ने इस सर्वे के लिए तकरीबन 4500 पुरुषों और 2,450 महिलाओं की राय ली है।


गर्लफ्रेंड के साथ डेटिंग:

# डेटिंग पर जाने वाली 45 फीसद महिलाओं का मानना है कि डेट पर आने वाला सारा खर्च पुरुषों को ही उठाना चाहिए। इसमें रेस्‍टोरेंट बिल, गिफ्ट आदि शामिल हैं। इसके अलावा सर्वे में महिलाओं ने पुरुषों के डेटिंग पर पहने गए कपड़ों पर भी खुलकर बात की है। 

# 91 फीसद महिलाओं का मानना है कि उन्‍हें अपने बॉयफ्रेंड को डेट पर नीली जींस व सफेद टीशर्ट में देखना ज्‍यादा अच्‍छा लगता है। वहीं 83 फीसद महिलाओं का कहना है कि उन्‍हें टैटू वाले मर्द ज्‍यादा पसंद आते हैं। इस मामले में 89 फीसद पुरुषों को भी टैटू वाली लड़कियां ज्‍यादा अच्‍छी लगती हैं।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: