यूलिन सिटी। चीन के ग्वांग्सी प्रांत के यूलिन सिटी में तमाम विरोध के बावजूद डॉग मीट फेस्टिवल शुरू हो गया है। 10 दिन चलने वाले इस फेस्टिवल में हर साल हजारों डॉग्स को बेरहमी से मार दिया जाता है। हालांकि, इसे बंद कराने को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जाता रहा है, लेकिन अब तक इसे बंद नहीं कराया जा सका। हाल ही में इस फेस्टिवल से जुड़े नए फोटोज सामने आए हैं। इन तस्वीरों को डेलीमेल ने जारी किया है।
फोटो कैद करते समय महिला ने दिखाए धारदार हथियार...
डेलीमेल के फोटोग्राफर जब यूलिन के इस फेस्टिवल की तस्वीरें कैद कर रहे थे, तो वहां के दुकानदार इसका विरोध करने लगे। वहीं, जब फोटोग्राफर ने डॉग्स को काटने वाली महिला की तस्वीरें लेनी चाही, तो धारदार हथियार के साथ वह कैमरे को बंद कराने लगी। बता दें कि इस दौरान फोटोग्राफर ने कई फोटोज कैद किए। इन तस्वीरों में पिंजरे के अंदर कैद कुत्तों को देखा जा सकता है।
बंद करने के लिए 1 करोड़ लोग कर चुके हैं पिटीशन साइन
इस फेस्टिवल को बंद कराने के लिए एनिमल राइट एक्टिविस्ट लगातार विरोध कर रहे हैं। हाल ही में इसको लेकर एक सर्वे भी कराया गया, जिसमें यह सामने आया कि चीन के 64 फीसदी लोग इस फेस्टिवल के खिलाफ हैं। 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे बंद कराने को लेकर पिटीशन पर साइन भी किया है। सर्वे में 51.7 फीसदी लोगों ने डॉग मीट ट्रेड को हमेशा के लिए बंद करने की मांग की। वहीं, 69.5 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने कभी भी डॉग मीट नहीं खाया। सर्वे के मुताबिक, चीन के ज्यादातर लोग मानते हैं कि इस फेस्टिवल से चीन की साख को भी धक्का पहुंच रहा है।
0 comments: