शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में एक युवक ने पत्नी के अफेयर से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। परिजनों के मुताबिक, युवक की पत्नी तीन बार अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी। दो बार तो युवक उसे वापस बुला लाया, लेकिन तीसरी बार उसने ये कदम उठा लिया।
6 साल में 3 बार प्रेमी संग भागी पत्नी...
मामला शाहजहांपुर के कोतवाली क्षेत्र का है। यहां 30 साल के शोएब ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। शोएब और शिबली की शादी 6 साल पहले हुई थी। दोनों शादी के बाद काफी खुश थे, लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों में टेंशन शुरू हो गई। परिजनों के मुताबिक, उनकी बहू शबली का एक युवक इंद्रपाल के साथ अफेयर चल रहा था। शोएब ने पत्नी को बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। शादी के कुछ समय बाद ही शबली इंद्रपाल के साथ भाग गई।
मामला शाहजहांपुर के कोतवाली क्षेत्र का है। यहां 30 साल के शोएब ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। शोएब और शिबली की शादी 6 साल पहले हुई थी। दोनों शादी के बाद काफी खुश थे, लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों में टेंशन शुरू हो गई। परिजनों के मुताबिक, उनकी बहू शबली का एक युवक इंद्रपाल के साथ अफेयर चल रहा था। शोएब ने पत्नी को बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। शादी के कुछ समय बाद ही शबली इंद्रपाल के साथ भाग गई।
सिर पर था आशिकी का भूत सवार
काफी ढूंढने के बाद शिबली को करीब 15 दिन के बाद घर लेकर आया गया। इस गलती के लिए पति शोएब ने उसे दोबारा माफ किया और अपना लिया। इसके बावजूद शिबली पर इंद्रपाल के इश्क का भूत सवार था। वह उससे लगातार मिलती रही। अभी घटना को कुछ ही दिन हुए थे कि शिबली इंद्रपाल संग दोबारा भाग गई। परिजनों का कहना है कि शोएब अपनी पत्नी से बेपनाह प्यार करता था। इसलिए वह उसे दोबारा ढूंढ कर घर ले आया।
काफी ढूंढने के बाद शिबली को करीब 15 दिन के बाद घर लेकर आया गया। इस गलती के लिए पति शोएब ने उसे दोबारा माफ किया और अपना लिया। इसके बावजूद शिबली पर इंद्रपाल के इश्क का भूत सवार था। वह उससे लगातार मिलती रही। अभी घटना को कुछ ही दिन हुए थे कि शिबली इंद्रपाल संग दोबारा भाग गई। परिजनों का कहना है कि शोएब अपनी पत्नी से बेपनाह प्यार करता था। इसलिए वह उसे दोबारा ढूंढ कर घर ले आया।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: