खबरें गर्म हैं कि सलमान खान गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ नए घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं। पिछले 40 सालों से वे पूरी के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट में रह रहे थे। लेकिन मीडिया में आई खबरों के मुताबिक जल्द ही वे बांद्रा की लिंकिंग रोड स्थित लिटिल टॉवर को अपना परमानेंट घर बना लेंगे। वैसे, गैलेक्सी अपार्टमेंट के साथ ही साथ सलमान को अपने फार्महाउस से काफी लगाव है। 150 एकड़ में फैला है फार्म हाउस…
पनवेल स्थित सलमान का फार्महाउस पार्टियां और अन्य सोशल इवेंट्स के लिए अक्सर चर्चा में रहता है। सलमान की सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के कुछ सीन्स भी यहां शूट हुए हैं। ‘सुल्तान’ के लिए ट्रेनिंग उन्होंने इसी जगह की थी।
फार्महाउस के बाहर का व्यू।
पनवेल, नवी मुंबई स्थित सलमान के इस फार्म हाउस का नाम अर्पिता फार्म्स है। जो उनकी छोटी बहन के नाम पर है, जो लगभग 150 एकड़ में फैला हुआ है।
0 comments: