होली रंगों का त्योहार है इसके एक दिन पहले होलिका दहन होता है। कहा जाता है कि होलिका दहन में सभी बुराइयां जलकर राख हो जाती हैं। होली की पूजा के दौरान कई उपाय किए जाते हैं जिनसे जीवन में समस्याओं से छुटकारा मिलता है। कहा जाता है कि जिन कन्याओं के विवाह में देरी हो रही है तो वे लोग कुछ उपाय करके इस समस्या का हल कर सकते है।
1. मां भगवती को होली वाले दिन पैरावनी दें। ब्राहमण को 167 या 205 रुपए भेंट दें।
2. इस दिन आप एक पीले कपड़े में हल्दी या चने की दाल ब्रहस्पति देव मंदिर में दान कर सकते है।
3. चाहते है कि आपकी शादी जल्दी हो तो पुखराज या मूंगा घारण करें। इसके साथ ही आप पित़दोष का पूजन कराएं।
4. इस दिन आप मंगल व शनि का दान करें। इस दिन आप कद्दू का दान भी कर सकते है।
5. सफेद चावल, चांदी की डिब्बी में भरकर अपने पास रखें।
6. सिंदूर, चूड़ी, मेहंदी, साड़ी का दान ब्राहमणी या गरीब को दान करें।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: