नई दिल्ली। कंप्यूटर पर टाइपिंग के लिए अमूमन हर कोई हाथों का ही इस्तेमाल करता है, हालांकि टाइपिंग स्पीड किसी की तेज तो किसी की कम हो सकती है, लेकिन क्या आपने कभी किसी को कीबोर्ड पर उंगलियों की जगह नाक चलाते देखा है। हैदराबाद में रहने वाला एक शख्स यह कमाल करता है और नाक से टाइप करने की उसकी स्पीड भी इतनी तेज है कि बहुत से लोग हाथ से भी इतनी स्पीड में टाइप नहीं कर सकते।
हैदराबाद के रहने वाले इंजीनियरिंग स्टूडेंट मोहम्मद खुर्शीद हुसैन ने 10 साल की उम्र से ही टाइपिंग सीखना शुरू किया था। वे इस कला में महारथ हासिल करने के लिए हर दिन 8 घंटे टाइपिंग की प्रेक्टिस करते थे। उनकी यह मेहनत रंग लाई और अब उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। उनके नाम एक नहीं बल्कि दो वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं।
खुर्शीद ने महज 3.45 सेकंड में सारे अल्फाबेट टाइप कर दिए। यही नहीं उन्होंन 47 सेकंड में 103 अक्षर नाक से टाइप किए। यह एक रिकॉर्ड है। खुर्शीद को इस दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उनका कहना है कि जब वो अपनी नाक की मदद से टाइप करते हैं तो की बोर्ड देखना काफी मुश्किल होता है। इसकी वजह से उन्हें धुंधला दिखाई देने लगता है। खुर्शीद ने पहला रिकॉर्ड 2012 और दूसरा 2014 में बनाया था।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: