नई दिल्ली। हम सब जानते हे की झूठ एक एेसी चीज है जो इंसान के दिल को चोट पहुंचाने के साथ-साथ मुसीबत और दर्द भी देती है। और नुक्सान भी पहुचता है और महिलाये का नंबर इसमें पहले आता है हालांकि महिलाएं में झूठ बोलने का सबसे बड़ा कारण उनके अतीत को छुपाना होता है क्योंकि वह अपने वर्तमान संबंधों में शक नहीं डालना चाहती।और अपने जीवन को सही से चलने के लिए करती है शायद वह नए सिरे से शुरू करना चाहती है या उसको अपने अतीत से शर्म आती है और वह कुछ बातें छुपाना चाहती हैं।

और सबसे बड़ा कारण यह भी है की आर्कषण का केंद्र बनने की कोशिश
लड़कियों का ज्यादातर महिलाएं खुद को एक सकारात्मक या ग्लैमरस दिखाने के लिए झूठ बोलती हैं। शायद वह अपने व्यक्तित्व का प्रदर्शन साथी या बाहर की दुनिया के सामने करती है। ऐसे मामलों में महिलाऐं या तो आकर्षण का केंद्र बनने के लिए झूठ बोलती हैं या आदमी में रूचि करने के लिए झूठ बोलती हैं। महिलाऐं अक्सर अपने कमजोर पक्ष को छुपाने के लिए झूठ बोलती हैं।ये बात सब को पता है वह झूठ बोलना छोड सकती है, अगर साथी उसके साथ अधिक सामान्य होने की कोशिश करता है और लंबे समय में उसका विश्वास जीतता हैं।

और दूसरा बड़ा कारण यह भी हे की अनावश्यक झगड़े से बचाव के लये लडकिया झूट बोलती है
महिलाऐं अनावश्यक झगड़े से बचने के लिए झूठ बोलती हैं। ऐसा आमतौर पर ज्यादा देखा जाता हैं, जहां सच बोलना अधिक हानिकारक लगता हैं। कभी-कभी, सच्चाई अधिक मुसीबत लाती हैं । अगर एक औरत को उसका साथी भरोसेमंद नहीं लगता हैं, तो वह झूठ बोल सकती हैं या शायद वह जैसा उसके साथी ने उसके साथ किया वैसा ही वह उसके साथ दोहराना चाहती हो
यह सब कारण हे इस लये महिलाये और लडकिया झूट बोलती है

0 comments: