
हांगकांग का एक अरबपति बाप अपनी बेटी की शादी को लेकर काफी परेशान है। हाल में उन्होंने एलान किया है, कि जो उसकी बेटी से शादी करेगा, उसे 1200 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। देश-दुनिया में यह मामला पिछले चार साल से छाया हुआ है।
चार साल पहले शादी का प्रपोजल रखा था।

असल में हांगकांग के बिजनेसमैन सेसिल चाउ ने बेटी जिगी चाउ के सामने चार साल पहले शादी का प्रपोजल रखा था। तब उसे बेटी की ओर से एक चौंकाने वाला जवाब मिला था। बेटी का जवाब सुनकर सेसिल चाउ इतने परेशान हो गए कि उन्होंने उससे शादी करने वाले को करोड़ों रुपए देने का एलान कर दिया। लेकिन आज तक बेटी किसी पुरुष के साथ शादी को तैयार नहीं हुई। अब सेलिल ने शादी करने पर 1,200 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया है।
क्यों दिया ऑफर ?

1. चार साल पहले जब पिता ने जिगी से शादी की बात की तो बेटी ने साफ कह दिया कि उसे पुरुषों में कोई दिलचस्पी नहीं है।
2. असल में जिगी चाउ लेस्बियन है और इसी वजह से वह किसी पुरुष के साथ शादी नहीं करना चाहती है।
3. साल 2012 में इस चीन के अरबपति बिजनेसमैन ने परेशान होकर घोषणा की जो मेरी बेटी को शादी के लिए तैयार कर लेगा, उसे 400 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
4. इस लड़की की शादी के लिए करीब 20 हजार लोगों के प्रपोजल आए थे, लेकिन इस लड़की ने सबको रिजेक्ट कर दिया।
5. लड़की ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि वह लेस्बियन है और पिछले 9 साल से किसी के साथ रिलेशन में है।
क्यों शादी की रकम बढ़ाकर की 1200 करोड़ ?

1. करीब 4 साल बाद चीन के इस कारोबारी ने बेटी के शादी के लिए एक बार फिर प्रपोजल दिया।
2. इस बार शादी करने के लिए मिलने वाली रकम को 400 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1200 करोड़ कर दी गई।
3. इस लड़की का कहना है कि पता नहीं क्यों मेरे पिता मेरी शादी के पीछे पड़े हैं।
4. जिगी का कहना है, 'मैं अपने मौजूदा रिश्तें से खुश हूं। इसलिए मैंने ये मुद्दा उठाया।'
5. जिगी के मुताबिक क्या लेस्बियन और गे को अपने मन मुताबिक जीने का अधिकार नहीं है।
क्यों नहीं हो रही शादी ?

1. क्युकी इनकी बेटी लेस्बियन होने से काफी खुश है।
2. और वो अपने प्यार से खुश है।
3. बेटी ने कहा उन्हें उम्मीद है की एक दिन डैड उन्हें जरूर समझेंगे।
4. इसलिए ये शादी अबतक नहीं हो प रही है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: