शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म 'डियर जिंदगी' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ये एक मजेदार फिल्म है जो आखिर में आपके चेहरे पर मुस्कान छोड़ जाएगी। इसमें आलिया और शाहरुख एक-दूसरे टांग खीचते नजर आएंगे। शाहरुख आलिया से काफी बड़े हैं शायद इसलिए उन्होंने ऐसा कर दिया। दरअसल, फिल्म के सेट पर आलिया से एक छोटी सी गलती हो गई। इस पर शाहरुख नाराज हो गए और उन्हें घुटनों पर बैठने की सजा दे दी।
शाहरुख अपना कॉफी मग साफ कर रहे थे। तभी आलिया आती हैं और उन्हें टोक देती हैं। इस वजह से शाहरुख को गुस्सा आ जाती है और वो आलिया से कहते हैं, 'दूर हटो और घुटनों पर बैठ जाओ।' आलिया डरकर घुटनों पर बैठ जाती हैं। ये देखकर डायरेक्टर करण जौहर और गौरी शिंदे जोर से हंस पड़ते हैं। शाहरुख आलिया से मजाक करते हैं लेकिन उन्हें लगता है कि शायद शाहरुख उनसे सच में नाराज हो गए।
इस फिल्म में कुणाल कपूर, अली जफर, अंगद बेदी और आदित्य रॉय कपूर गेस्ट अपीयरेंस दे रहे हैं। इसमें आलिया ने कायरा नाम की लड़की का किरदार निभाया है। जिसका दिल इन चारों ने तोड़ा होता है और वो अपनी जिंदगी से बहुत हताश हो जाती है। तब कायरा की मुलाकात शाहरुख से होती है। जो उसे जिंदगी जीना सिखाते हैं।
0 comments: