
'यूएसए डॉट कॉम' में छपी थबर के अनुसार साउथ अफ्रीका के स्कूल या कॉलेज स्टूडेंट्स का वर्जिनिटी टेस्ट संविधान में प्रतिबंधित नहीं है। उथूकेला की मेयर का ऑफिस हर साल 100 से ज्यादा वर्जिन स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप देगा। मेयर ऑफिस ने कहा कि यह स्कॉलरशिप तभी तक चालू रहेगी जब तक वो अपनी वर्जिनिटी कायम रखेंगी।
दक्षिण अफ्रीका की इस मेयर ने यह स्कीम एड्स के खतरे और हालात को देखते हुए उठाया है। दक्षिण अफ्रीका के बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट के अनुसार पिछला साल खत्म होने तक कम उम्र की लगभग 20000 स्टुडेंट्स प्रेग्नेंट हुई थी। इनमें से कुछ तो ऐसी थीं जो प्राइमरी स्कूल्स में पढ़ रही थीं।
0 comments: