नई दिल्ली। दुनिया में कई अजीबोगरीब किस्से देखने और सुनने को मिलते हैं। एेसा ही एक किस्सा कनाडा के मॉन्ट्रियाल में सामने आया है जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे कि किस करने से भी किसी की जान जा सकती है । सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन ये बात बिल्कुल सच है । जब एक ब्वॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को किस की तो उसकी मौत हो गई थी। घटना साल 2012 की है।

जानकारी के मुताबिक,मिरियम डुक्रे(20)अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ किसी पार्टी में गई थी वहां उसके ब्वॉयफ्रेंड ने पीनट बटर वाला सैंडविच खाया और खाने के बाद मिरियम को किस किया उसके कुछ ही मिनट में उसकी हालत खराब होने लगी। उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी । इस पर मिरियम ने ब्वॉयफ्रेंड से पूछा कि क्या उसने पीनट्स खाई है जिसके कारण एेसा हुआ ।

दरअसल मिरियम को पीनट्स (मूंगफली) से एलर्जी थी। उसके ब्वॉयफ्रेंड को इस एलर्जी के बारे में पता नहीं था। उस वक्त मिरियम के पास ईपिपेन भी नहीं थी, जो एनेफाईलेक्सिस के इमरजेंसी ट्रीटमेंट के काम आती है लेकिन ब्वॉयफ्रेंड उसे तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। डॉक्टर्स ने मिरियम को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन उसने दम तोड़ दिया । मिरियम की मां मिशेलिन डुक्रे ने लोगों को आगाह किया कि किसी चीज से एलर्जी के बारे में अज्ञानता कितनी खतरनाक हो सकती है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: