हॉलीवुड एक्ट्रेस मैरियन कोटिलार्ड का कहना है कि को-स्टार ब्रैड पिट के साथ फिल्माए गए हॉट सीन बेहद खूबसूरत रहे। दोनों ही सितारे फिल्म 'अलाइड' में साथ नजर आने वाले हैं। 41 वर्षीय एक्ट्रेस बीते सप्ताह 'द लेट शो विथ स्टीफन कोलबर्ट' पर मौजूद थीं। यहां उन्होंने अपनी नई फिल्म में फिल्माए गए बोल्ड सीन को लेकर बात की।
ईटीऑनलाइन की खबर के मुताबिक यह एक स्पॉय ड्रामा है जिसमें ब्रैड पिट भी नजर आएंगे। कोटिलार्ड ने स्टीफन से पूछा 'आप खुद ही सोचिए। आप अपनी पत्नी के साथ बिस्तर पर हैं। लोग आपको देख रहे हैं। 50 लोग आपके आसपास हैं।
क्या ये आपको किसी भी तरह से सेक्सी लगेगा?' इसके बाद दोनों ही सितारे हंसने लगे। हालांकि बाद में कोटिलार्ड ने कहा 'मगर हां यह एक प्यारा लव सीन था। बहुत ही खूबसूरती के साथ इसे फिल्माया गया।'

बीते दिनों ब्रैड पिट और एंजेलिना जॉली के तलाक की खबर जब सुर्खियां बनी तो कोटिलार्ड ने बेबाक ढंग से ब्रैड पिट की तरफदारी की थी। उनका कहना था कि पिट एक बहुत ही अच्छे इंसान हैं। वो किसी के साथ गलत व्यवहार कर ही नहीं सकते हैं।
0 comments: