नई दिल्ली। बचपन में एक चीज़ जो हमारे स्कूल बैग में ज़रूर मिल जाती थी वो थी वैसलीन. फटे और रूखे होठों से बचने के लिए हम इसका साथ हम कही नहीं छोड़ते थे, जी हां, स्कूल में भी नहीं! लेकिन क्या आप जानती हैं कि वैसलीन न सिर्फ फटे होठों को मुलायम बनाती है, बल्कि स्किन से जुड़े इसके कई और भी फायदे हैं. हम आपको बताते हैं वैसलीन के ऐसे ही कुछ चौंका देने वाले फायदों के बारे में, जिससे आप अबतक अनजान थी.
1. अक्सर सर्दियों में ठंडी हवाओं की वजह स्किन फट जाती है. वैसलीन के इस्तेमाल से आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकती हैं.
2. वैसलीन बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होती है. ये बालों से जूंओं को खत्म करने में मदद करती है. जी हां, आपने सही पढ़ा! इसके लिए आपको ज़रूरत है तो बस वैसलीन को अपने स्कैल्प पर लगाने की. इसे थोड़ी देर लगाकर रखें और फिर बालों को धो लें. पर आपको हम एक सच्चाई बता दें कि वैसलीन हटाने के लिए आपको बालों को कई बार धोना पड़ सकता है.
3. अगर कभी आपकी स्किन जल जाए तो इस पर वैसलीन लगाएं. ये जलन को कम करने में मदद करेगी.
4. हर रोज़ नहाने के बाद वैसलीन का इस्तेमाल करें. ये रूखी स्किन की समस्या को खत्म करेगी.
5. हर लड़की का सपना होता है कि उसके आइब्रो और पलके घनी हो. आपका भी होगा, क्यों? अपने इस सपने को आप पूरा कर सकती हैं हर रोज़ सोने से पहले इनपर वैसलीन लगाकर. लेकिन हां, इसके नतीजे के लिए आपको थोड़ा सब्र करना पड़ेगा.
6. परफ्यूम की खुशबू को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए इसके इस्तेमाल से पहले अपनी कलाई के पास हल्का वैसलीन लगाएं.
7. सोने से पहले हर रोज़ एड़ियों पर वैसलीन लगाएं. ये इन्हें बनाएगा कोमल और मुलायम. (फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के और भी हैं कई उपाय. जानने के लिए यहां क्लिक करें).
8. अगर आपके नाखून जल्दी टूट जाते हैं तो वैसलीन आपकी ये भी समस्या दूर करेगी.
9. नेल पॉलिश की बॉटल के मुंह पर लगे जमे और सूखे नेल पेंट को देखकर गुस्सा आता है? तो अब गुस्सा करने की ज़रूरत नहीं. हल्की वैसलीन अपने नेल पॉलिश की बॉटल पर लगाएं और इस परेशानी को हमेशा के लिए कहगे अलविदा.
10. टैटू बनावया है? तो इस पर वैसलीन लगाना न भूलें. ये टैटू से होनी वाली खुजली से छुटकारा दिलाने के साथ-साथ घाव को भरने में भी मदद करेगी.
11. हममे से कई लोग घर पर ही बालों को रंगने का काम करते हैं. बालों को करते समय कई बार कलर या मेहंदी के गिर जाने की वजह से दाग लग जाता है. इससे बचने के लिए अगली बार जब भी आप बालों को कलर करें या मेहंदी लगाएं तो उससे पहले अपने फॉरहेड की हेयलाइन पर वैसलीन लगाएं.
12. आपका लोशन खत्म होने वाला है और आपको इसकी खुशबू इतनी पसंद है कि चाहती हैं कि आप लोशन का इस्तेमाल कुछ दिन और कर सके. तो इतना क्या सोचना?अपनी इस चाहत को पूरी करें वैसलीन की मदद से. लोशन में थोड़ी वैसलीन मिलाएं और बढ़ाएं अपने लोशन की उम्र. वैसलीन मिलाने के बाद भी आपके लोशन की खुशबू वैसी की वैसी ही रहेगी, क्योंकि वैसलीन में किसी तरह की महक नहीं होती है.
13. और आखिर में वैसलीन से जुड़ी एक और बड़ी सच्चाई कि ये न सिर्फ स्किन के लिए फायदेमंद होती है, बल्कि इसकी मदद से आप दाग-धब्बों से भी पा सकती हैं छुटकारा. अगर डिनर पार्टी के बाद आपकी महंगी लिनेन नैपकिन्स पर दाग लग गया हो तो आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. इसे धोने से पहले इसके ऊपर थोड़ी वैसलीन लगाएं और पलभर में दाग से आज़ादी पाएं. कई बार हमारे लेदर शूज़ या बैग्स धीरे-धीरे अपनी चमक खो देते हैं. आप इनपर वैसलीन लगाकर इनकी खोई चमक वापस ला सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे ऐसा करने के बाद जूतों के गंदे होने की संभावना बढ़ जाएगी ( क्योंकि वैसलीन की वजह से गंदगी जूतों पर आसानी से चिपक जाएगी), इसलिए हर बार जूतों के इस्तेमाल के बाद उन्हें साफ करना न भूलें.
Read more: बंदर ने हिरनी से "जबरदस्ती" बनाएँ शारीरिक संबंध... उसे देख कर होश उड़ जायेगे !
Read more: नई पोज़िशन में संबंध बनाना पड़ा भारी.. लड़की हुई लहू-लुहान, पहुंचाया गया अस्पताल !
Read more: मोहल्ले के हर लड़के से संबंध बनाती थी यह "लड़की", परिवार वालों ने देखा तो...
Read more: यहाँ वोटर आईडी दिखाओ,उसके बाद किसी की भी पत्नी से संबंध बनाओ !!
0 comments: