loading...

हैदराबाद टेस्ट में पुजारा-विजय की जोड़ी ने सचिन-द्रविड़ की जोड़ी को पीछे छोड़ा...

मुरली विजय-चेतेश्वर पुजारा

बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन चेतेश्वर पुजारा व मुरली विजय रिकॉर्ड बुक में छा गए. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 178 रन की भागीदारी की. विजय ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 9 शतक (108 रन) जड़ा, जबकि पुजारा ने 83 रन बनाए. पुजारा-विजय ने मौजूदा सीजन में 852 रन बना सचिन और द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया. जिन्होंने 2000-01 सीजन में 806 रन जोड़े थे. लेकिन सुनील गावस्कर और चेतन चौहान की जोड़ी अब भी शीर्ष पर है, उन दोनों की जोड़ी ने 1979-80 सत्र में 913 रन बनाए थे. जानिए और भी रिकॉर्ड के बारे में-

-चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने दूसरे विकेट के लिए 7वीं बार शतकीय साझेदारी निभाई (इतनी ही बार द्रविड़ और गंभीर के बीच साझेदारी हुई है). जबकि भारत के लिए दूसरे विकेट के लिए सर्वाधिक साझेदारी (8 बार) का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और मोहिंदर अमरनाथ तथा सहवाग और द्रविड़ की जोड़ी के नाम है. 
-पुजारा-विजय के बीच इस सीजन में यह पांचवीं शतकीय साझेदारी रही. जो किसी भी सीजन में सर्वाधिक बार है. इससे पहले विजय हजारे और रुसी मोदी के नाम यह रिकॉर्ड था (1948-49 सीजन में 4 बार शतकीय भागीदारी की). 
-पुजारा-विजय ने पिछले हैदराबाद टेस्ट (2012-13) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 370 रन जोड़े थे और अब 178 रन जोड़े.
-पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इस सीजन (2016-17) में 1605 रन (21 पारी) पूरे कर लिए हैं, जो भारतीय रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड चंदू बोर्डे के नाम था, जिन्होंने 1964-65 सीजन में 1604 रन (28 पारी) बनाए थे.

पुजारा-विजय की जोड़ी ने सचिन-द्रविड़ की जोड़ी को पीछे छोड़ा
पुजारा-विजय ने मौजूदा सीजन में 852 रन बना सचिन और द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया. जिन्होंने 2000-01 सीजन में 806 रन जोड़े थे. लेकिन लुनील गावस्कर और चेतन चौहान की जोड़ी अब भी शीर्ष पर हैं, उन दोनों की जोड़ी ने 1979-80 सत्र में 913 रन बनाए थे.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: