loading...

बड़ा खुलासा: देह व्यापार की सौदागर गिरफ्तार! दूसरे शहर से आई इस शहर में.....

 Prostitution, Prostitute, Call girl, Sex worker, Sex racket, Police arrested,Rochak News

दिल्ली की एक वेश्या ज्यादा रुपए कमाने के फेर में जोधपुर आई। उसे जोधपुर का एक युवक ही जोधपुर लाया। मोहल्लेवासियों की सजगता से पुलिस ने युवती व युवक को गिरफ्तार कर लिया। देह व्यापार से पांच हजार रुपए प्रतिदिन कमाने के लिए नई दिल्ली से एक युवती महामंदिर थानान्तर्गत गुलाबपुरा पहुंची, लेकिन मोहल्लेवासियों की सजगता के चलते पुलिस ने वहां दबिश देकर युवती को एक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस के अनुसार गुलाबपुरा स्थित एक मकान में अनैतिक गतिविधियां हो रही थी।महामंदिर के एक युवक के साथ दिल्ली मोहल्लेवासियों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने वहां दबिश दी तो एक कमरे में नई दिल्ली निवासी काजल दुबे तथा महामंदिर निवासी हिमांशु पुरी गोस्वामी को संदिग्ध हालात में गिरफ्तार कर लिया।जबकि प्रेमसिंह पिछले रास्ते से फरार हो गया। सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) भगवत सिंह की तरफ से पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश करने पर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए।

युवती से पूछताछ में सामने आया कि वह नई दिल्ली की रहने वाली है। सन्नी कच्छवाहा ने उसे पांच हजार रुपए प्रतिदिन कमाने का लालच देकर देह व्यापार के लिए जोधपुर बुलाया था।सन्नी ने ही ट्रेन का टिकट बुक करवाया और वह गुरुवार को जोधपुर आ गई, जहां सन्नी ने उसे प्रेमसिंह के हवाले कर दिया था। वह उसे यहां मकान में ले आया।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: