
अगर शेर सामने आ जाए तो लोगों की जान हलक में आ जाती है, लेकिन एक कुत्ता ऐसा भी है जिसे देखकर शेर भी शरमा जाए। हूबहू शेर की तरह दिखने वाला ये कुत्ता कोई आम कुत्ता नहीं है। इस कुत्ते को खरीदने के लिए आपकी जेब में 20 करोड़ रुपए होने चाहिए। जानिए क्यों इस कुत्ते की प्रजाति के लिए लोग मुंहमांगी कीमत देने को तैयार हैं।

मैस्टिफ प्रजाति का यह कुत्ता देखने में ही शेर जैसा नहीं है, बल्कि उतना ही ताकतवर भी है। यही वजह है कि इसे दुनिया का सबसे कीमती कुत्ता माना जा रहा है।

इस कुत्ते के लिए सबसे ज्यादा बोली अब तक चीन में लगी है। एक शख्स ने इस कुत्ते को 20 करोड़ रुपए में खरीदा था। दरअसल, चीन में मैस्टिफ प्रजाति के कुत्तों को घर में रखना शुभ माना जाता है। यही वजह है कि चीन में इस कुत्ते को हर कोई खरीदना चाहता है।

इन कुत्तों के शेर जैसे बाल होते हैं। साथ ही ये 31 इंच ऊंचे तथा 90 किलो वजनी होता है। मैस्टिफ प्रजाति के कुत्ते सिर्फ तिब्बत में पाए जाते हैं।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: