बॉलिवुड ऐक्ट्रेस राधिका आप्टे की आने वाली मूवी ‘पॉर्च्ड’ में उनके न्यूड सीन लीक हो गए हैं। इंटरनेट पर वायरल हुए एक सीन में राधिका आप्टे अपने को-ऐक्टर आदिल हुसैन के साथ लवमेकिंग सीन में नजर आ रही हैं। सीन में राधिका आप्टे न्यूड हैं। वहीं दूसरे सीन में राधिका अपनी दूसरी कॉ-स्टार तनिष्ठा चटर्जी के साथ नजर आ रही हैं।
अजय देवगन के प्रॉडेक्शन के तले बन रही ‘पॉर्च्ड’ का निर्देशन लीना यादव कर रही हैं। इस मूवी में सुरवीन चावला भी है। फिल्म की स्कीनिंग टोरंटो इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में की गई थी।
0 comments: