जब भी कॉमेडी की बात आती है तो दो ही शोज का नाम याद आता हैं एक तो “द कपिल शर्मा शो ” और दूसरा “तारक मेहता का उल्टा चश्मा ” ! दोनों ही अपनी अपनी जगह लोगो को हँसाने में कामयाब रहे हैं ! इस साल की हास्य शोज में तारक मेहता …एक नंबर पर हैं और हो भी क्यों नही ये शो है ही इतना बढ़िया ! दूसरी और वही कपिल शर्मा का शो भी दर्शको के दिलों पर राज़ कर रहा रहा हैं !
अब आप सोचें की अगर ये दोनों शो एक साथ मिल जाये तो क्या होगा ! जी हाँ अब कपिल शर्मा के शो में चार चाँद लगाने आ रही हैं “तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम ” जिसमे कपिल के साथ दया बेन और जेठा लाल और उनकी पूरी टीम दिखेगी ! ये शो कब प्रसारित होगा ये तो नही पता पर जब भी आएगा तो इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है की कितना मनोरंजन और धमाल होगा और कुछ हो न हो आपका घर ठहाके और मुस्कुराहटों से भर जायेगा दोनों टीम्स को साथ में देख कर इस बार की तो पूरी गारंटी हैं !
0 comments: