लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही पान ठेले वालों और ऑटो ड्राईवरों पर काम का बोझ बढ़ने लगा है, क्योंकि अब पान वाले को पान बनाने से ज्यादा “कौन जीतेगा?”
जैसे सवालों के जवाब देने पड़ रहे हैं। ऑटो ड्राइवर भी अब हर रोज़ “कौन जीतेगा?” जैसे भारी भरकम सवालों की चपेट में आने लगे हैं। ऑटो में बैठने वाली सवारी भले ही अपना बैग ऑटो में भूल जाये लेकिन ये सवाल करना नहीं भूलती कि- “क्या लग रहा है, कौन जीतेगा?”
0 comments: