
इंग्लैंड की सूजी मोंटी सालों से मॉडलिंग कर रही हैं। वे सालों से हेल्दी ईटिंग और रेगुलर वॉक करती आ रही हैं।

उनकी फोटोज को देखकर उनकी उम्र का पता लगाना मुश्किल है। सूजी बताती हैं कि आज भी 20 साल के लड़के मुझे देखते हैं मुझे डेट पर ले जाना चाहते हैं।

उनकी उम्र 65 के लगभग है। सूजी का ब्यूटी सीक्रेट उनका एटिट्यूट है। कोई ब्यूटी ट्रीटमेंट नहीं लिया...

सूजी बताती हैं कि मैं कोई ब्यूटी ट्रीटमेंट नहीं लेती ना ही पार्लर जाती हूं।

आज तक मैंने कोई सर्जरी नहीं करवाई। मैं मेनीक्योर और पेडीक्योर भी खुद ही करती हूं।

मैं अभी भी खुद को यंग फील करती हूं, लाइफ स्टाइल को लेकर पूरी तरह स्ट्रिक हूं।

सर्दियों में भी वाक पर जाना और एक्सरसाइज करना नहीं भूलती।



0 comments: