loading...

शादी के बाद Couples की ज़िन्दगी में बचती हैं सिर्फ़ ये ‘$ex’ Positions....


दोस्तों आप सभी को सेक्स के महाशास्त्र कामसूत्र के बारे में तो पता ही होगा, जिसमें अलग-अलग तरह की सेक्स पोज़िशन्स के बारे में बताया गया है. लेकिन क्या आपको नए ज़माने के ‘The Married Kama Sutra’ बुक के बारे में पता है? जी हां, इस बुक में शादी के बाद रोज़मर्रा के कामों को करते हुए हसबैंड-वाइफ कैसी-कैसी पोज़िशन्स बनाते हैं को Illustrations के ज़रिये बताया गया है.
 
तो दोस्तों, आज हम आपको उसी बुक में से ली गई कुछ ऐसी पोज़िशन्स के Illustration दिखा रहे हैं, जो शादी के बाद ही बनती हैं. इन Illustrations को suwit2537 ने Imgur पर पोस्ट किया है.
यह अंदाज़ा लगाना तो मुश्किल है कि अगर वात्सायन (कामसूत्र के रचयिता) इस ‘नए कामसूत्र’ को देखते तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होती. लेकिन हां, इन Illustrations को देख कर कहीं न कहीं हर शादीशुदा कपल इसे खुद की लाइफ से जोड़ कर देखेगा.

1. ‘साथी हाथ बढ़ाना पोज़िशन’

घर की सफाई करने के दौरान जब एक पत्नी अपने पति के पैरों के पास की जगह साफ़ करती है तो पति को भी फॉलो करते हुए ऐसा ही करना चाहिए. इसे कहते हैं ‘साथी हाथ बढ़ाना पोज़िशन’.

2. ‘हम तुम्हारे हैं सनम पोज़िशन’

जब एक पति-पत्नी किसी दूसरे कपल के साथ डिनर कर रहे हों, तभी दूसरे कपल के बीच लड़ाई हो जाये तो पहला कपल टेबल के नीचे एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाल कर, प्यार से देखता है. यह पोज़ीशन होती है ‘हम तुम्हारे हैं सनम पोज़िशन’.
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: