
हरियाणा पुलिस ने गुडग़ांव में मसाज सेंटर की आड़ में सैक्स रैकेट चलाने के अवैध मामले में पुलिस ने 3 युवतियों सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, 12 सितंबर को थाना सैक्टर-5, गुडगांव में सूचना मिली थी कि सैक्टर-5 से पालम विहार की तरफ जाने वाले रोड पर ग्लमैर स्पा सेंटर नाम से एक मसाज सैन्टर चल रहा है, लेकिन मसाज के नाम पर इसका संचालक यहां पर युवतियों से देह व्यापार का धन्धा करवा रहा है।
इस सूचना पर सैक्टर-5 गुडग़ांव के थाना प्रबंधक निरीक्षक अनिल कुमार ने हैड कांस्टेबल पवन कुमार को नकली ग्राहक बनाकर वहां भेजा। प्रवक्ता के मुताबिक मनोज राणा, गांव बिजवासन मसाज सैन्टर की आड़ में यहां पर सैक्स रैकेट चला रहा था। गिरफ्तार की गई तीनों युवतियों को रात को ही अदालत में पेश किया गया तथा उन्हें न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल में भेज दिया गया । इसके अलावा गिरफ्तार किये 4 युवकों को अदालत में आज पेश किया गया।
उधर, गुडग़ावं पुलिस ने ही कच्छा गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सलीम पुत्र अजय, रवि उर्फ सुभान खान पुत्र अनीष, भिणी पुत्र मोहम्मद, कासम पुत्र मन्जूर, अजय उर्फ अली पुत्र दीन मोहम्मद, आमिर उर्फ हन्नी पुत्र रोयजीन व अक्षय शामिल हैं। इनके अलावा इमरान पुत्र इदरिस निवासी जमालगढ़ रोडा थाना पुन्हाना को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जा से एक देशी कट्टा बरामद हुआ है।
0 comments: