loading...

एकदम बोल्ड लुक में बनी मॉडल सोफिया! देखे PICS...



कुछ दिनों पहले सोफिया हयात के मॉडल से नन बनने की खबर से हर कोई हैरान रह गया था। अब उन्होंने यू-टर्न लेते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक बोल्ड वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सोफिया पांच अलग-अलग लिबास में नजर आ रही हैं।



नन से लेकर भारतीय लुक और फिर एकदम बोल्ड लुक में उनका ये अंदाज चौंकाने वाला है। इस वीडियो के साथ वो बोल रही है 'नमस्ते, मैं गाया सोफिया हूं।' इतना ही नहीं वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है,'नमस्ते मैं गाया सोफिया हूं। आप सोचते हैं, आप जानते हैं मैं कौन हूं। यहां सच्चाई है।'


सोफिया ने इसी साल में नन बनने का चौंकाने वाला खुलासा किया था। इस पर उन्होंने कहा था कि वे अचानक नन नहीं बनी हैं, बल्कि रिलेशनशिप से परेशान होने के कारण उन्होंने यह फैसला लिया।



सोफिया 'बिग बॉस' सीजन-7 का हिस्सा रहीं रह चुकी हैं और इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट अरमान कोहली पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, जिसके चलते अरमान को जेल तक जाना पड़ गया था।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: