नई दिल्ली। दुनिया की जानी मानी पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स को उस समय शर्मिंदगी झेलनी पड़ी जब एक लाइव शो में परफॉरमेंस के दौरान उनके टॉप ने उन्हें धोखा दे दिया। बताया जा रहा है कि लाइव शो में फेमस song I Love Rock 'N' Roll में परफॉरमेंस दे रही ब्रिटनी स्पीयर्स का अचानक टॉप का strip खुल गया।
लेकिन बजाए घबराने कतराने के उन्होंने उसे थामे रखा और बैक सिंगर्स ने उसे बांधने में मदद की। दो बार के असफल प्रयास के बाद एक बैक सिंगर ने अपनी जैकेट उतार कर ब्रिटनी को दी जिसे उन्होंने दूसरे दो बैक सिंगर्स के बीच डांसिंग परफाॅर्मेंस के दौरान ही बांधा।इस दौरान ब्रिटनी ने पूरे समय अपने हाथों से अपना टॉप पकड़े रखा। जब उनका टॉप ठीक हो गया तब ब्रिटनी ने डांस शुरू किया।
हालांकि इस पूरी घटना के दैरान ब्रिटनी ने अपना गाना नहीं छोड़ा और गाने की पूरा किया।इस वीडियो के वजह से उन्हें फैमिली व दोस्तों में काफी बदनामी झेलनी पड़ी थी। यूट्यूब पर इस घटना का वीडियो अपलोड किया जा चुका है जो दर्शकों द्वारा खूब देखा जा रहा है। इससे पहले ब्रिटनी उस समय सुर्खियों में आई थी जब हाल में ही उनका x-rated video लीक हुआ था।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: