loading...

ये 11 रोचक तथ्य, Sushil Kumar को सबसे अलग बनाते हैं.


25 तारीख, पांचवा महीना, सन् 1983 कोई ग़ज़ब संदेश लाया था. बापरोला गाँव की धरती पर हमारे देश का हीरो आया था. जी हम बात कर रहे हैं “ Sushil Kumar ” की. सुशील का जन्म चाहे बड़े घर में नही हुआ, लेकिन उनकी सोच बहुत बड़ी थी. सुशील ने जब से होश संभाला हैं कुश्ती से ही प्यार किया हैं. लेकिन इस देश की दुर्दशा देखो जो आदमी 2 बार मेडल लेकर आया आज उसे ओलंपिक में जगह तो दूर उसकी एक बात भी नही मानी जा रही. सुशील कुमार ये तो कह नही रहे कि मुझे ही ओलंपिक में भेजा जाए. उनका कहना हैं एक ट्रायल हो जो उसमें जीतेगा वही ओलंपिक खेलेगा. सुशील कुमार से जुड़े रोचक तथ्य

Sushil Kumar Facts in Hindi
सुशील कुमार के बारे में रोचक तथ्य

1. सुशील के पिता दिल्ली में बस driver थे और बड़ी मुश्किल से गुजारा होता था.
2. सुशील कुमार Sports category में “राजीव गाँधी खेल रत्न” लेने वाले पहले भारतीय हैं.
3. सुशील कुमार दो बार देश के लिए मेडल ला चुके हैं अब उनकी नजर हैट्रिक पर हैं.
4. सुशील सिर्फ इतना चाहता हैं कि सबसे अच्छा खिलाड़ी देश के लिए खेलने जाए और इसके लिए ट्रायल हों. लेकिन फेडरेशन कह रहा हैं हम परंपरा नही तोड़ सकते.
5. सुशील कुमार ने कहा हैं कि फेडरेशन आज परंपरा की बात कर रहा है। तब परंपरा कहां गई थी, जब 1996 में काका पवार और पप्पू यादव के बीच ट्रायल कराए गए थे.
6. नरसिँह यादव को सुशील की जगह ओलंपिक में लिया हैं, उसे 2014 में महाराष्ट्र पुलिस के इग्जाम में नकल करते हुआ पकड़ा गया था.
7. हैरानी वाली बात तो ये हैं, कि नरसिँह यादव के आइडियल सुशील कुमार ही हैं.
8. सुबह प्रैक्टिस से पहले या फिर बीच में सुशील 150 से 200 ग्राम मक्खन लेते हैं.
9. सुशील सप्ताह में तीन दिन फुटबॉल, बॉस्केटबॉल, वॉलीबॉल या हैंडबॉल खेलते हैं.
10. सुशील कुमार टेंशन फ्री रहते हैं. उन्हें खाली समय में रागिनी और लोकगीत सुनना बहुत पसंद हैं.
11. खाली समय में लैपटॉप पर अपनी कुश्तियों को देख कर अपनी गलतियों की ओर ध्यान देते हैं. साथ ही, दुनिया के स्टार पहलवानों की तकनीक और स्टाइल को स्टडी करते हैं.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: