loading...

अगर आप किस करते है तो आपको 15 साल का गुडलुक मिलेगा...


नई दिल्ली। किस करना आज कल आम बात है हर कपल एक दूसरे को किस करता है ऐसे में कई बेस्ट फ्रेंड्स भी होते है जो एक दूसरे को किस करते है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी जगह एक बारे में बताने जा रहे है जहन पर अगर आप किस करते है तो आपको 15 साल का गुडलुक मिलेगा।

हम बात कर रहे है मैक्सिको की यहाँ पर एक बहुत ही पुराना शहर है जिसका नाम गुआनाग्वाटो है। यहाँ पर हर गली में सीढियां है आपको बता दें की यहाँ पर जितनी भी सीढियाँ है सब कपल्स से भरी होती है, ऐसा इसीलिए क्योंकि यहाँ पर एक नैरो कॉबलस्‍टोन गली है जहाँ पर अगर कपल किस करते है तो उनकी जोड़ी हमेशा बनी रहती है और उन्हें 15 साल तक के लिए गुडलुक मिलता है।



यहाँ पर रहने वाले गाइड्स लोगो को यहाँ की कहानी सुनाते है जिसके अनुसार यहाँ पर दो प्रेमियों की मौत हुई थी और वो अक्सर यही पर किस करते थे इसी वजह से जो भी यहाँ पर किस करते है उन्हें 15 साल तक के लिए गुड़ लक मिलता है। आपको बता दें की यहाँ पर यह भी लिखा हुआ है की अगर कोई प्रेमी जोड़ा यहाँ आकर किस नहीं करेगा तो उसे सात साल का श्राप मिलेगा।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: