
बिलकुल आंधी तूफ़ान की तरह काम कर रही है योगी सरकार
चुनाव में जनता से जो वादे किये थे, घोषणापत्र में जो वादे किये गए थे, उनको पुरे करने में पहले ही दिन से जुट गयी है योगी सरकार
पल पहले दिन प्रदेश भर में 26 कत्लखाने बंद करवाये
अब यूपी के गाज़ियाबाद में आज 15 कत्लखाने बंद करवाये गए है
ये सभी कत्लखाने गैर क़ानूनी तौर पर रोजाना 2000 पशुओं को काट रहे थे, और इनके पास कोई लाइसेंस
नहीं थे, पिछली सरकारों ने वोटबैंक की राजनीती और मुस्लिम और मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए
इनको चलने दिया
पर योगी जी ने सत्ता में आते ही, पुरे प्रदेश में कानून का राज स्थापित करना शुरू कर दिया
गाज़ियाबाद के ये 15 कत्लखाने इंडस्ट्रियल एरिया और कुछ कैला भट्ट में चल रहे थे, जिनपर ताला जड़ दिया गया है, और पुलिस लगा दी गयी है
बता दें की इसी इलाके में कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल का भी एक बड़ा कत्लखाना है
जिसकी डायरेक्टर कपिल सिब्बल की पत्नी है, अब देखना ये है की कांग्रेसी नेता के कत्लखाने पर भी ताला जड़ा गया है या नहीं
आपको ये भी बता दें की कल ही कांग्रेस ने कत्लखानो के बंद किये जाने का भी विरोध किया है
कांग्रेसी सांसद प्रमोद तिवारी ने कत्लखानो के बंद किये जाने का विरोध किया था
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: