नई दिल्ली - कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मंगलवार को बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की है। सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने 3 साल पूरे किए, लेकिन देश में सद्भाव और सहिष्णुता खत्म हो गई। उन्होंने कहा कि भारत के सार और विचार की रक्षा करने के लिए तैयार रहना होगा, जिसे यह सरकार खत्म करने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सोनिया गांधी ने कहा कि सर्वमान्य उम्मीदवार को लेकर बात हुई। प्रतिनिधियों के सब-ग्रुप बनाए गए हैं। एनडीए सरकार को जो कुछ सफलता मिली, वे सारे प्रॉजेक्ट यूपीए सरकार ने ही शुरू किए थे।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# वहीं बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि एनडीए के तीन साल निराशाजनक रहे। तीन साल में जनता में डर, खौफ और भय का माहौल पैदा हुआ। दलित, अल्पसंख्यक और महिलाएं डर में जी रहे हैं। मीडिया को डराने का एक नमूना कल हमने देखा है। बहन-बेटियों का घर से निकालना मुश्किल हो गया है।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# आजाद ने आगे कहा- यह सरकार सबका साथ सबका विकास नारा लेकर आई, लेकिन सरकार ने इस नारे के उलट काम किए। यह सरकार टेलीविजन पर हीरो है, लेकिन जमीनी कामों में जीरो है।
➩
➩
0 comments: